रियो डी जनेरियो, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| बार्सिलोना ने मार्लोन सांतोस के साथ स्थायी करार के लिए ब्राजीलियाई क्लब फ्लूमिनेंसे के साथ बातचीत शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 21 वर्षीय मार्लोन को जुलाई में ऋण पर एक साल के लिए स्पेनिश क्लब में शामिल किया गया था और इस दौरान मार्लोन ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के कोच लुइस एनरीक को काफी प्रभावित किया।
बार्सिलोना की बी टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद मार्लोन को पिछले माह बार्सिलोना की ए-टीम में शामिल कर लिया गया। यूईएफए चैम्पियंस लीग में सेल्टिक के खिलाफ हुए मुकाबले के दूसरे हाफ में मार्लोन को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर भी उतारा गया।समाचार पोर्टल 'ग्लोबो एस्पोर्टे' के अनुसारस, बार्सिलोना को आशा है कि वह मार्लोन के साथ 20 लाख यूरो में एक स्थायी करार कर लेंगे।मार्लोन 2013 में फ्लूमिनेंस में शामिल हुए और उन्होंने क्लब के लिए 69 मुकाबले खेले। उन्होंने अंडर-20 और अंडर-23 स्तर के मुकाबलों में ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: