नैरोबी में जारी एक बयान में एएफओ ने कहा कि 2016 में बारिश की कमी और 2017 में सूखे से अगले साल (2017) सूखा पड़ने का जोखिम बढ़ गया है, जिससे देश के कुछ कमजोर तबके के लोगों को खाद्यान्न की कमी से जूझना होगा।
एएफओ केन्या प्रमुख (मवेशी क्षेत्र) डॉक्टर पियर्स सिम्पकिन ने कहा कि हालांकि केन्या के अधिकांश भागों में कम बारिश होनी शुरू हो गई है, इससे केवल अल्पकालिक राहत और लाभ होगा।पूर्वानुमान से तटीय और उत्तरी केन्या काउंटियों में सूखा पड़ने की संभावना का संकेत मिलता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: