फुकेट न्यूज के अनुसार, फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (पीआईए) ने लैंडिंग विमान की फोटो और वीडियो लेने के लिए इस क्षेत्र में जाने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर माय खाओ तट के पास के रनवे के आखिर में एक सुरक्षा जोन और प्रणाली की स्थापना की है।
'थाईराथ' समाचार पत्र ने बताया कि लोगों को सुरक्षा कारणों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रहने की जरूरत है। इस नियम का पालन करने में जो विफल रहता है, उसे एयर एविएशन एक्ट 1978 के अनुसार पांच से 20 साल का कारावास का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा दोषी को उम्रकैद व मौत की सजा देने का भी प्रावधान है।यह चेतावनी प्रणाली थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषा में स्थापित होगी। इसके साथ ही अतिरिक्त अधिकारी या सुरक्षा स्वयंसेवी कथित तौर पर लोगों को मदद, सलाह और चेतावनी देंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: