येकातेरिनबर्ग (रूस), 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के हैवीवेट मुक्केबाज एलेक्जेंदर पोवेतकिन ने अपने ऊपर लगे डोपिंग के आरोपों से इनकार किया है। पावेतकिन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवा का इस्तेमाल नहीं किया और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह प्रतिबंधित पदार्थ उनके शरीर में कैसे पहुंचा।
समाचार एजेंसी तास ने पोवेतकिन के हवाले से कहा, "यह सारी बातें निराधार हैं। मुझे नहीं पता कि यह प्रतिबंधित पदार्थ मेरे शरीर में कैसे पहुंचा?"पोवेतकिन ने कहा, "जब मुझे इस बारे में पता चला, तो मैं काफी घबरा गया। इस बात को समझने में मुझे काफी मुश्किल हुई।"रूस के हैवीवेट मुक्केबाज ने शनिवार को फ्रांस के योहान दुहापास को मात दी। इसके अलावा, डब्ल्यूबीसी हैवीवेट खिताब के लिए उनका मुकाबला कनाडा के बेर्माने स्टीवर्ने से भी होना था लेकिन उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ 'ओस्टारिन' की मात्रा पाए जाने के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया।विश्व मुक्केबादी परिषद ने कहा कि पोवेतकिन के मामले की जांच चल रही है और उन्हें अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।'ओस्टारिन' एक एसएआरएम पदार्थ है, जिसे प्रशिक्षण के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा ओस्टारिन को 2008 में प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल किया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: