कोलकाता, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटलेटिको दे कोलकाता पर दुर्व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले से ठीक पहले कोलकाता को बड़ा झटका लगा है। उनके स्पेनिश स्ट्राइकर युआन बेलेंकोसो को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वह खिताबी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।कोलकाता पर शनिवार को सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।टीम पर यह जुर्माना आईएसएल के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई सिटी के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं के लिए लगाया गया है।बेलेंकोसो मैच के बाद मुंबई के खिलाड़ी लियो कोस्टा के साथ उलझ पड़े थे।बेलेंकोसो को अगर अगले सत्र में कोलकाता टीम में बरकरार रखती है तो वह चौथे सत्र का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस जुर्माने की रकम को 10 दिनों के भीतर एआईएफएफ के पास जमा करवाना है।आईएसएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एआईएफएफ की अनुशासन समिति मुंबई क्लब के खिलाफ आरोपों की समीक्षा कर रही है।मुंबई और कोलकाता के बीच हुए इस सेमीफाइनल मैच के समाप्त होने के साथ ही बेलेंकोसो और कोस्टा के बीच मारपीट हो गई। इस बीच मुंबई के थियागो कुन्हा ने भी बेलेंकोसो पर गंभीर हमला करने की कोशिश की।--आईएएनएस
|
|
Comments: