जेरुसलम, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| रामल्ला शहर के पश्चिमी तट के नजदीक रविवार सुबह इजरायल की गोलीबारी में एक फिलीस्तीनी युवक की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईमेल से जारी एक बयान में कहा कि अहमद रिमावी (23) रामल्ला के पास के बीयत रीमा गांव का रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इजरायली सेना ने गांव पर धावा बोल दिया था। इसी दौरान फिलीस्तीनी और इजरायली सैनिकों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें इजरायल की ओर से चली गोली में अहमद की मौत हो गई।इस पर इजरायल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।फिलीस्तीनी क्षेत्र पर दोनों पक्षों के हिंसक संघर्ष में अक्टूबर 2015 के बाद से 345 फिलीस्तीनी और 42 इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: