इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (आईएएनएस/सिन्हुअा)। चीन और पाकिस्तान की दोस्ती को बयां करता एक नया झूमर कराची में कायदए-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे 'मजार-ए-कायद' पर लगाया गया है। इस झूमर को 46 साल पहले चीन द्वारा पाकिस्तान को भेंटस्वरूप दिए गए झूमर के बदले लगाया गया है।
जिन्ना, पाकिस्तान के संस्थापक थे।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन को दिए बधाई संदेश में कहा कि यह विशाल झूमर दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान दोस्ती से न सिर्फ दोनों देशों एवं लोगों के मौलिक हितों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र में शांति एवं विकास में भी मददगार होगा।शी ने कहा कि वह चीन और पाकिस्तान संबंधों को महत्व देते हैं और उन्हें आगामी विकास के लिए रणनीतिक सहयोग भागीदारी को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान नेता के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है।गौरतलब है कि 1970 में चीन सरकार ने एक क्रिस्टल का झूमर पाकिस्तान सरकार को उपहार स्वरूप दिया था, जिसे दोनों देशों के बीच परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्मृति के रूप में जाना जाता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: