कोलकाता, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां रविवार को आयोजित कोलकाता मैराथन (25 किलोमीटर) के पुरुष वर्ग में जी. लक्ष्मणन और महिला वर्ग में मोनिका अथारे ने जीत हासिल की। रविवार को आयोजित इस मैराथन में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर आकर्षण का केंद्र रहे।
लक्ष्मणन ने एक घंटा सात मिनट 16 सेकेंड में रेस पूरी की। स्रीनु बुगाथा (1:17.18) दूसरे और ए. बी. बालिअप्पा (1:17.24) तीसरे स्थान पर रहे।महिला वर्ग में शीर्ष पर रहीं मोनिका ने एक घंटा 34 मिनट और 15 सेकेंड में फिनिश लाइन पार की। ज्योति गावथे (01:35.34) दूसरे और मोनिका राउत (01:35.37) तीसरे स्थान पर रहीं।छह बार ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के पूर्व कोच बेकर रेस के दौरान आकर्षण का केंद्र रहे। कई धावकों ने उनके साथ इस दौरान सेल्फी भी ली।बेकर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी रेस में शामिल रहे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: