लॉस एंजेलिस, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को अपने बच्चों से क्रिसमस के मौके पर केवल चार घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी गई है। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, उनसे अलग हो चुकीं उनकी पत्नी एंजेलिना जोली इस बात पर राजी हो गई हैं कि वह सुबह और दोपहर को उपहार ला सकते हैं।
एंजेलिना और पिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "वह छुट्टियों में उन्हें बच्चों से मिलने से नहीं रोकना चाहतीं और अगर उन्होंने ऐसा किया तो बच्चे शायद कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे। लेकिन, ब्रैड जब उपहार लेकर पहुंचेंगे तो उन्हें बच्चों के साथ इतना कम समय बिताने के कारण हो रहे दुख को छिपाते हुए खुद को सहज दिखाने के लिए बेहतरीन अभिनय करना पड़ेगा।"जोली (41) मालिबू में एक किराए के मैंशन में अपने बच्चों मैडोक्स (15), पैक्स (13), जाहरा (11), शिलोह (10) और आठ वर्षीय जुड़वा बच्चों नॉक्स और विवियेन के साथ रहती हैं।इन बच्चों की कस्टडी को लेकर जोली का पिट (52) के साथ कानूनी मामला चल रहा है।जोली ने हल न हो सकने वाले मतभेदों के आधार पर पिट से तलाक की अर्जी दी है और बच्चों को अपने संरक्षण में देने की गुहार अदालत में लगाई हुई है।सूत्र ने डेली स्टार को बताया, "वह इसी उम्मीद में तकलीफ झेलते रहे कि शायद एंजेलिना उन्हें बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताने देंगी। लेकिन, पिछले महीने थैंक्सगिविंग के मौके पर जब उन्हें बच्चों से एक मिनट के लिए भी मिलने नहीं दिया गया, तो उन्हें बेहद दुख और निराशा हुई।"सूत्र ने कहा, "हालांकि वह क्रिसमस पर बच्चों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह डर सता रहा है कि उनके लिए चार घंटे के बाद बच्चों को फिर से छोड़ना कितना मुश्किल होगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: