लंदन, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| मॉडल ऐबे क्लांसी की इच्छा है कि उनके उपन्यास 'रिमेंबर माय नेम' पर फिल्म बने और उसमें वह भी अभिनय करें। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लांसी ने पत्रिका 'हैलो' से कहा, "मैं चाहती हूं कि इस पर फिल्म बने। मैं इसमें काम भी करना चाहूंगी। मैं स्टीवन स्पीलबर्ग को फोन करके उनसे यह आग्रह करूंगी..मैं इसमें स्वार्थी एजेंट का किरदार निभाना चाहती हूं और चाहती हूं कि जेनिफर लॉरेंस इसमें प्रमुख किरदार निभाएं। वह मेरी पसंदीदा हैं।"
क्लांसी को हैरानी है कि वह उपन्यास लिख पाई हैं और जब भी वह दुकानों में इसे देखती हैं तो हैरान रह जाती हैं।उन्होंने कहा, "मैंने कई बार दुकानों में इसे देखा है और यह सचमुच बेहद शानदार है। मुझे इस पर बेहद गर्व है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: