नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय अंडर-17 फुटबाल टीम ने ब्राजील फुटबाल यू-17 मीट में अमेरिकी क्लब ऑरलैंडो सिटी एससी को 2-1 से हराते हुए टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। एटलेटिको पैरानेंस यू-17 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में रविवार को हुए मैच में भारत के लिए अमरजीत सिंह ने पेनाल्टी पर गोल कर भारत को बराबरी दिलाई।
पहले हाफ में ही शुभम सारंगी ने हेडर के जरिए भारत के लिए दूसरा गोल किया। ब्राजील के कूरीतिबा में हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह पहली जीत रही और इस जीत की बदौलत भारतीय टीम तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही।ऑरलैंडो सीटी मैच का पहला गोल करने में सफल ही, लेकिन भारतीय टीम पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रही।पहले हाफ में हुए गोलों ने ही मैच का परिणाम तय किया, क्योंकि दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।--आईएएनएस
|
|
Comments: