बेंगलुरू, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| यहां प्रमुख संचारकों के संगठन 'पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया' (पीआरसीआई) 3 से 5 मार्च के बीच 11वें वैश्विक संचार सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसमें सभी गतिविधियों से होने वाले व्यवधान के एक या दूसरे प्रकारों पर चर्चा की जाएगी। मीडिया, विज्ञापन, मानव संसाधन पेशेवरों और शिक्षाविदों के अखिल भारतीय पीआर मंच पीआरसीआई में 500 से ज्यादा इन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।
पीआरसीआई के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक एम.बी. जयराम ने कहा, "मीडिया, संचार, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, धर्म, शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, संबंध और यहां तक हम हमारे सोचने के तरीके में व्यवधान हमारे जीवन के हर कदम को प्रभावित करता दिख रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सम्मेलन में विचार-विमर्श से हमें व्यवधान को साफ करने में मदद मिलेगी।"पीआरसीआई के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बी.एन. कुमार ने कहा, "इस विषय को एक प्रश्नवाचक के साथ रखा गया है-व्यवधान? इसे संचार पेशेवरों को सोचने, खुद से पूछने और संभावना जाहिर करने और एक निष्कर्ष पर पहुंचने की बात है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: