उन्होंने भी राजद नेता लालू प्रसाद की तरह भाजपा की नोटबंदी की तुलना कांग्रेस की नसबंदी से की और कहा कि जिस तरह नसबंदी अभियान से इंदिरा गांधी व संजय गांधी की जमानत जब्त हुई, उसी तरह चुनाव में मोदी और भाजपा की जमानत जब्त होगी।
राजधानी के गोलागंज स्थित रिफाह-ए-आम क्लब के मैदान में आयोजित रैली में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा जुमला पार्टी बन गई है। इस पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। देश जुमला से नहीं चलता।उन्होंने कहा, "मोदी जी ने जनता को 15 लाख रुपये देने का वादा कर धोखा दिया और उल्टे नोटबंदी कर जनता के हक पर डाका डाल दिया। महीना भर से सभी लोग लाइन में लगे हैं और अपने हक का पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।संजय सिंह ने कहा कि ये आपातकाल नहीं है तो क्या है। सन् 1976 में कांग्रेस ने भी ऐसा ही नसबंदी अभियान चलाया था। बदले में जनता ने सन् 1977 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी, संजय गांधी सहित सैकड़ों कांग्रेसियां की जमानत जब्त करा दी थी। अब नोटबंदी के बाद यूपी की जनता को मोदी और भाजपा की जमानत जब्त करानी है।आप नेता ने रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा, "पप्पू भी अब मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा नहीं करते, उल्टे उनसे मिलने चले जाते हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: