पुलिस के मुताबिक, पलिया कस्बे के होटल रूपम में शनिवार देर रात एसडीएम शादाब असलम ने पुलिस के साथ छापा मारा और कस्टम अधिकारी के कमरे से छह लाख 58 हजार रुपये बरामद किए गए।
एसपी मनोज झा ने बताया कि बरामद की गई करेंसी में छह लाख नेपाली और 58 हजार के भारतीय नोट थे। पुलिस ने रकम जब्त कर कस्टम अधिकारी से पूछताछ शुरू कर दी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: