गुरुग्राम, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| डीएलएफ कंपनी की ओर से गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ कोर्स में आयोजित पहले साइबर सिटी गोल्फ कप में नवजोत कांग और राघव नायर की टीम ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें दिल्ली और आस-पास के इलाकों की कंपनियों ने हिस्सा लिया।
विजेता टीम अमेरिकन एक्सप्रेस के नवजोत कांग तथा राघव नायर ने 155 का स्कोर किया।डीएलएफ के कार्यकारी अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, "डीएलएफ का गोल्फ के साथ जुड़ाव काफी लंबे समय से रहा है। हमने गोल्फ की कई प्रतियोगिताएं आयोजित कीं और कई प्रतियोगिताओं के आयोजन में साझेदार भी रहे। इन प्रतियोगिताओं के आयोजनों से देशभर में गोल्फ के विकास और इसे लोकप्रियता दिलाने में मदद मिली और आशा है कि यह मदद आगे भी मिलती रहेगी।"--आईएएनएस
|
|
Comments: