शिमला, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से धर्मशाला शहर में शुरू हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्र में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भ्रष्टाचार और केंद्रीय परियोजनाओं के निष्पादन में देरी के आरोपों पर घेर सकती है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।
सरकार की कोशिश पिछले चार साल की अपनी उपलब्धियों को उजागर करने की रहेगी।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सती ने कहा, "हम भ्रष्टाचार और मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रहे मामलों के साथ-साथ केंद्रीय योजनाओं के निष्पादन में देरी के मुद्दे को उठाएंगे।"उन्होंने कहा कि सरकार के गलत कामों के खिलाफ हम सदन के भीतर और बाहर, दोनों जगह आवाज उठाएंगे।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।संसदीय मामलों के मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईएएनएस से कहा, "हमारी सरकार 25 दिसम्बर को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे करने जा रही है। हम अपनी उपलब्धियां उजागर करेंगे। अगर विपक्ष नियमों का ख्याल रखे तो हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। "भाजपा नेताओं ने कहा कि वे आक्रामक तरीके से विधानसभा में सभी मुद्दे उठाएंगे।भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में विकास कार्य, विशेष रूप से एम्स जैसे संस्थान की स्थापना जैसी केंद्रीय परियोजनएं ठप पड़ी हुई हैं। पूरे राज्य में सड़कों की हालत खराब है।उन्होंने कहा, "विधानसभा में सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को उठाया जाएगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: