बर्लिन, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन रह चुके माइकल शूमाकर के प्रबंधक का कहना है कि जर्मनी के पूर्व फॉर्मूला-1 चालक का स्वास्थ्य उनका निजी मामला है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में तीन साल पहले शूमाकर आल्प्स पहाड़ी पर स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शूमाकर के प्रबंधक साबिने केहम ने एक बयान में कहा कि 47 वर्षीय शूमाकर के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है।साबिने ने कहा कि किसी भी इंसान के लिए इस मामले को समझना मुश्किल है। हाल के सप्ताहों में शूमाकर की आधिकारिक वेबसाइट को फिर से सक्रिय किया गया है। इसके साथ ही फेसबुक और ट्विटर खातों को भी फिर से सक्रिय किया गया।कई महीनों तक अचेतावस्था में रहने के बाद शूमाकर को जून 2014 में होश आया और इसके बाद उन्हें लुसान्ने में एक क्लीनिक में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां कुछ समय तक रहने के बाद वह अपने परिवार के साथ रहने चले गए। शूमाकर के घर पर ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों और थेरेपिस्ट की एक टीम उनका ध्यान रख रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: