तुरीन (इटली), 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोंजालो हिगुएन के गोल की बदौलत जुवेंतस ने इटली सेरी-ए लीग के 17वें दौर के मैच में रोमा को 1-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ जुवेंतस ने लीग सूची में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। दूसरे स्थान पर काबिज रोमा पर जुवेंतस की बढ़त सात अंकों की हो गई।
इस सूची में जुवेंतस 42 अंकों के साथ शीर्ष पर जबकि रोमा 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।अर्जेटीना के स्ट्राइकर हिगुएन के साथ जुवेंतस ने इसी साल 9.89 करोड़ डॉलर में करार किया था। हिगुएन ने मुकाबले 14वें मिनट में जुवेंतस के लिए विजयी गोल दागा।इसके अलावा, शनिवार देर रात हुए अन्य मुकाबलों में मिलान का एटलांटा से मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा और एम्पोली ने कैलिआरी को 2-0 से हराया।--आईएएनएस
|
|
Comments: