काठमांडू, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने रविवार को विपक्षी दलों से मौजूदा राजनीतिक गतिरोध दूर करने के लिए संसदीय प्रक्रियाओं का अनुपालन करने की अपील की।
'काठमांडू पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, बिराटनगर हवाईअड्डे पर एक प्रेस मीट में दहल ने कहा कि संसद जब संविधान संशोधन विधेयक को अंतिम रूप दे देगी तो गतिरोध खत्म हो जाएगा।दहल ने यह दावा भी किया कि संशोधन विधेयक को तराई और पहाड़ी इलाकों के लोगों को एकजुट करने के लिए आगे बढ़ाया गया।उन्होंने विपक्षी दलों से संसद की कार्यप्रणाली में बाधा डालने की बजाय विधेयक पर अपने विचार रखने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव अप्रैल में होंगे और स्थानीय निकाय पुनर्गठन आयोग बुधवार को अपनी रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है।संशोधन विधेयक में परिवर्तन की संभावना पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में प्रचंड ने कहा कि इसमें केवल मामूली परिवर्तन किया जा सकता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: