हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि दर अब भी ऊंची बनी हुई है। इस बीमारी को खत्म करने के लिए दोगुना प्रयास करना होगा।
जिम्बाब्वे जनसांख्यिकीय एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण (जेडीएचएस) ने 2015 के अंतिम परिणाम जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, 2005 से 15-49 साल के बीच की आयु वाले पुरुषों और महिलाओं में एचआईवी फैलने की दरों में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में प्रसार दर ज्यादा दर्ज हुई।अध्ययन के अनुसार, " विधवा या तलाकशुदा लोगों में प्रसार दर अधिक दर्ज हुई है, जबकि जिन लोगों की कभी शादी नहीं हुई है उनमें प्रसार दर काफी कम दर्ज हुई।"--आईएएनएस
|
|
Comments: