यांगून, 18 दिसेबर (आईएएनएस)| म्यांमार आने वाले महीनों में एक राष्ट्रीय राजनीतिक वार्ता आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। राज्य मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह राष्ट्रीय वार्ता एक हफ्ते के भीतर होने वाले क्षेत्रीय संवाद के बाद होंगे।
यूनियन पीस डायलॉग ज्वांइट कमिटी ने कहा कि राष्ट्रीय वार्ता के लिए प्रारंभिक बैठकों को दिसंबर-जनवरी में आयोजित किया जाएगा।सरकार केईन नेशनल यूनियन (केएनयू), केईन नेशनल लिबरेटेड एरिया (केएनएलए) और डेमोक्रेटिक केईन बुद्धिस्ट आर्मी (डीकेबीए) से वार्ता के लिए कार्य कर रही है।राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम समझौते (एनसीए) के अनुसार, इस बातचीत के नतीजों को फरवरी 2017 के दूसरे पैंगलोंग शांति सम्मेलन में पेश किया जाएगा।इस रियायत का मकसद गैर-हस्ताक्षरकर्ता सशस्त्र समूहों को एनसीए में शामिल करने का रास्ता बनाना है।हालांकि, उत्तरी म्यांमार के सीमावर्ती इलाके शान प्रांत में सैन्य संघर्ष से शांति प्रक्रिया में देरी हुई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: