नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद द्वारा विकलांग लोगों का अधिकार विधेयक, 2016 पारित किए जाने पर शनिवार को स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और यह 'एक्सिसिबल इंडिया' मूवमेंट को बढ़ावा देगा।
मोदी ने ट्वीट किया, "विकलांग लोगों का अधिकार विधेयक, 2016 के तहत विकलांगता के प्रकारों की संख्या बढ़ेगी और अतिरिक्त लाभ का प्रावधान लाया जाएगा।"उन्होंने कहा, "विकलांग लोगों के साथ अपराध करने तथा नए कानून के उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान है।"सरकार तथा विपक्ष के बीच दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच शीतकालीन सत्र के दौरान पारित होने वाला यह पहला विधेयक है।सत्र के अंतिम दिन जब इस विधेयक को पारित किया गया, मोदी लोकसभा में मौजूद थे।यह विधेयक फरवरी 2014 से ही राज्यसभा में लंबित था।--आईएएनएस
|
|
Comments: