बीजिंग, 17 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने इटली के नए प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी को बधाई दी। ली ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और इटली के पारंपरिक दोस्त हैं और दोनों देशों के बीच मजबूत राजनीतिक विश्वास है।
ली ने कहा कि चीन और इटली के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयगो तेजी से बढ़ा है जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि इटली यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और चीन लगातार यूरोपीय समेकरण का समर्थन करता आया है। उन्होंने स्थाई एवं समृद्ध यूरोप की उम्मीद जताई।--आईएएनएस
|
|
Comments: