बर्लिन, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिमी जर्मनी के लुडविगशाफेन शहर में एक 12 वर्षीय बच्चे ने दो बार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की कोशिश की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाबालिग ने 26 नवंबर को एक स्थानीय क्रिसमस बाजार और पांच दिसंबर को सिटी हॉल के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाने की कोशिश की।
एक राहगीर ने सिटी हॉल के पास विस्फोटकों से भरे संदिग्ध बैग के मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस नाबालिग का जन्म लुडविगशाफेन में ही हुआ था और उसके पास जर्मनी और इराक दोनों की नागरिकता है।स्थानीय अभियोजक के मुताबिक, वह फिलहाल स्थानीय युवा कार्यालय में है। नाबालिग की उम्र की वजह से उस पर आरोप तय नहीं किया जा सका।--आईएएनएस
|
|
Comments: