बैंकॉक, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मिडफील्डर लालरेमसियामी के दो गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला अंडर-18 एशिया कप टूर्नामेंट में शनिवार को चीन को 3-2 से मात दे दी। भारत ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की और सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया।
लालरेमसियामी ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिला दी। पहला हाफ समाप्त होने से पांच मिनट पहले लालरेमसियामी ने अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी।मध्यांतर के बाद लेकिन भारतीय टीम अपनी बढ़त कायम नहीं रख सकी और चीन ने बेहतरीन पलटवार करते हुए लगातार दो गोल कर मैच में बराबरी कर ली।चीन के लिए मैच के 40वें मिनट में गू यांगयान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया। मैच के 51वें मिनट में यांगयान ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर अपना और अपनी टीम का दूसरा गोल कर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया।इस बीच भारतीय लड़कियों ने अधिकतर समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा और गोल करने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं।भारतीय टीम को 53वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार संगीता कुमारी ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। संगीता का यह गोल मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ।मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच बलजीत सिंह ने कहा, "हमारे लिए यह बड़ा मैच था। मुझे गर्व है कि दूसरे हाफ में एक अवसर गंवाने के बावजूद हमारी टीम ने जीत हासिल की। यह हमारी टीम की मानसिक और शारीरिक मजबूती का सबूत है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: