नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| जयपुर में इसी महीने होने वाली फुटसाल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली फुटसाल संघ ने शनिवार से ट्रायल शुरू किया।ॉ इस दो दिवसीय ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए पूरी दिल्ली से 50 लड़कों और 20 लड़कियों ने अब तक पंजीकरण करवाया है।
यमुना विहार स्थित बी. आर. अंबेडकर कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित इस ट्रॉयल के जरिए दिल्ली फुटसाल संघ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला फुटसाल टीमों का गठन करेगी, जो 26 से 28 दिसंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।दिल्ली फुटसाल संघ के महासचिव भूपेश कुमार ने आईएएनएस को बताया, "दिल्ली की टीम पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। दो दिनों तक चलने वाले इस ट्रॉयल के जरिए 10 सदस्यीय राज्य पुरुष फुटसाल टीम और 10 सदस्यीय राज्य महिला फुटसाल टीम का चयन किया जाएगा।"राष्ट्रीय फुटसाल चैम्पियनशिप का आयोजन 26-28 दिसंबर के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा।दिल्ली फुटसाल संघ के कोषाध्यक्ष विपिन त्यागी, आनंद कसाना, एंथनी, मीना चौहान और बी. आर. अंबेडकर कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष के. के. शर्मा की निगरानी में ट्रॉयल के जरिए दिल्ली टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।भूपेश ने कहा, "राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पिछले संस्करण में दिल्ली की आधिकारिक तौर पर तो नहीं खेली थी, लेकिन पांचवां स्थान हासिल करने में सफल रही थी। इस बार चूंकि दिल्ली की टीम आधिकारिक तौर पर और कहीं व्यवस्थित होगी। ऐसे में हमारा लक्ष्य पोडियम पोजिशन हासिल करना रहेगा।गौरतलब है कि इसी वर्ष हुए प्रीमियर फुटसाल लीग में ब्राजीलियाई स्टार फुटबालर रोनाल्डिन्हो के साथ खेल चुके अनुपम दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: