चेन्नई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि भारतीय टीम की योजना इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त लेने की है। उमेश ने कहा कि पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद हम इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में समेटने की कोशिश करेंगे।
उमेश ने बताया कि एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की मौजूदा पिच में पिछली पिचों की अपेक्षा स्पिन और उछाल कम है।मैच के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 477 रनों पर समाप्त हुई, जबकि दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं।लगातार तेज गति से गेंदबाजी करते हुए उमेश ने दो विकेट हासिल किए।उमेश ने कहा, "मेरे खयाल से इस पिच पर गेंदबाजी बहुत कठिन है, क्योंकि पहले की अपेक्षा यहां गेंद बहुत कम उछाल ले रह है। पहले सत्र में हमने तेजी से रन लुटाए। यही असली समस्या है, क्योंकि जब गेंद ठीक से टर्न नहीं होती तो लय हासिल करने में मुश्किल होती है।"उमेश ने आगे कहा, "अभी दूसरा ही दिन है। अगर हम तीसरे दिन रविवार को देर तक बल्लेबाजी करते हैं और इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए स्कोर पर बढ़त ले लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि तीसरे दिन गेंद थोड़ा टर्न लेगी तो हम इंग्लैंड को दूसरी पारी में सस्ते में समेटने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।"जब उमेश को बताया गया कि उन्होंने क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड की बराबरी की तो वह चौंक गए।उमेश ने कहा, "किसी ने मुझे बताया ही नहीं कि मैंने 160 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज गति से गेंदबाजी की। अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत ज्यादा है। मेरी काबिलियत मेरी तेजी ही है। मैं लंबे समय से गेंदबाजी कर रहा हूं और अब अपनी लाइन और लेंग्थ पर नियंत्रण पाने लगा हूं। अपनी पिछली गलतियों से सीखने की कोशिश करता रहता हूं।"पहले दिन शतक लगाकर नाबाद लौटे और इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 146 रनों की पारी खेलने वाले मोइन अली को आउट करने की योजना के बारे में उमेश ने कहा, "पहले दिन तेज गेंदबाजों को मोइन अली के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन आज (शनिवार) हमने मोइन को शॉर्ट गेंदें फेंकने का निर्णय लिया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: