शिमला, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार को एनआईए की टीम ने आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने बेंगलुरू और संदिग्ध आईएस सदस्य अबीब खान को पकड़ा। वह बंजर के सिधवान में नियमित रूप से चर्च आया करता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "वर्तमान में एनआईए द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।"उन्होंने कहा कि एनआईए ने नई दिल्ली में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जो पिछले कुछ महीनों से उनके साथ संपर्क में थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: