नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत का वैश्विक व्यापार साल 2020 तक 3.5 फीसदी तक पहुंच जाना चाहिए। वर्तमान में यह आंकड़ा दो फीसदी है। वाणिज्य और उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) की 89वीं वार्षिक बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा, "वैश्विक व्यापार में हमारी हिस्सेदारी फिलहाल दो फीसदी है। हम चाहते हैं कि साल 2020 तक यह 3.5 फीसदी तक पहुंच जाए।"
उन्होंने कहा, "निर्यातकों तथा वैश्विक चेन का हिस्सा बनने की आकांक्षा रखने वाली कंपनियों को व्यापार में बढ़त हासिल करने की जरूरत है।"सीतारमण ने कहा, "भारत को वैश्विक बाजार की जरूरतों के हिसाब से अर्थव्यवस्था को खोलने की जरूरत है। नौकरियों तथा उद्यमों की मदद करने के लिए विनिर्माण निवेश शीर्ष प्राथमिकता में है।"उन्होंने कहा, "निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत है, जो हमारे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.5 फीसदी का योगदान करता है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: