कोच्चि, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन का फाइनल रविवार को दो दिग्गज टीमों एटलेटिको दे कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इसी साल रियो ओलम्पिक में पुरुष फुटबाल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रेफरी की भूमिका निभाने वाले ईरान के अलिरेजा फाघानी इस खिताबी मैच में रेफरी की भूमिका में दिखाई देंगे।
अलिरेजा एशिया के पहले फुटबाल रेफरी हैं, जिन्होंने ओलम्पिक फाइनल में हिस्सा लिया।वह 2008 से फीफा के रेफरी हैं। उन्होंने 2015 में हुए क्लब फुटबाल विश्व कप के फाइनल में भी रेफरी की भूमिका निभाई थी। एशिया कप-2015 के फाइनल में भी वह रेफरी थे।अलिरेजा को आईएसएल के फाइनल में हमवतन रेजा सोखांदन और मोहम्मदरेजा मनसुरी का साथ मिलेगा।50,000 दर्शकों के सामने दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहेंगी और इसी को ध्यान में रखते हुए आईएसएल के आयोजकों ने यह फैसला लिया है ताकि मैच के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रहे।--आईएएनएस
|
|
Comments: