रायपुर, 17 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा बनवाए गए सिटीजन कॉप एप को पूरे देश में सराहना मिल रही है। अब इस एप को केंद्र सरकार ने सम्मानित करने के लिए चुना है। इस मोबाइल एप को सबसे पहले संभाग स्तर पर लांच किया गया था। अब इस एप को रायपुर संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में लांच करने की तैयारी चल रही है। 19 दिसंबर को पुलिस, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक विभाग और नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर के महानिदेशक ये पुरस्कार लेंगे।
--आईएएनएस
|
|
Comments: