लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जिस तरह देशभर में पार्टी कार्यालयों के लिए जमीन खरीद रही है, वह कालाधन खपाने की कहीं कोशिश तो नहीं है। कांग्रेस ने इसकी जांच की मांग उठाई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने कहा, ‘‘भाजपा लगातार कालेधन का ढिंढोरा पीट रही है। वहीं दूसरी तरफ उसी पार्टी ने देशभर में कार्यालय के नाम पर हर जनपद में जमीन खरीदी है। जांच होनी चाहिए कि क्या यह जमीनों की खरीदारी कालाधन खपाने के लिए तो नहीं की गई।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख के नाम जिस प्रकार नोटबंदी के तुरंत पहले इतनी भारी मात्रा में पूरे देश में जमीन खरीदी गई और बैंकों में भारी मात्रा में पैसा जमा किया गया, जो यह साबित करता है कि कालेधन को खपाया गया है।पार्टी प्रवक्ता ने भाजपा द्वारा जिलों में खरीदी गई सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा बताए कि उनका भुगतान कैसे किया गया है? क्या मोटरसाइकिलें पेटीएम (कैशलेस) या चेक से खरीदी गई है या पुरानी नोटों को खपाया गया है?उन्होंने केंद्र सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता जहां सुबह से शाम तक रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइनों में लगी हुई है, वहीं भाजपा खरीद-फरोख्त में जुटी हुई है। यह बेहद शर्मनाक है।--आईएएनएस
|
|
Comments: