बेंगलुरू, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां दो करोड़ रुपये के विमुद्रित नोटों को अवैध रूप से नए नोटों से बदलने में कथित संलिप्तता को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विमुद्रित नोटों को 100 रुपये तथा नए 2,000 रुपये के नोटों से अवैध रूप से बदलने के मामले में आरबीआई के नकदी विभाग के एक वरिष्ठ विशेष सहायक तथा एक विशेष सहायक को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने कुछ लोगों को 1.99 करोड़ रुपये के नए नोट दिए थे।"सीबीआई को शक है कि इस आपराधिक साजिश में आरबीआई के कुछ अधिकारियों सहित कई लोग शामिल हो सकते हैं।आरोपियों के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाया गया है और उन्हें चार दिनों की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है।इससे पहले, एजेंसी ने आरबीआई के एक अधिकारी को कथित तौर पर करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद करने को लेकर गिरफ्तार किया था।सरकार द्वारा बीते आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एक वरिष्ठ कैशियर द्वारा कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये के नए नोटों को पुराने नोटों से बदलने को लेकर सीबीआई ने छह दिसंबर को एक मामला दर्ज किया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी सामने आई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: