पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की शनिवार को पटना में हुई बैठक में केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने निर्णय लिया गया। नोटबंदी के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 28 दिसंबर को राजद के कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे। इससे पहले 20 से 26 दिसंबर तक गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला नसबंदी की तरह 'फेल' हो जाएगा।
पटना में नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन चलाए जाने को लेकर राजद की बैठक में लालू ने कहा, "नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा। नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस की नसबंदी का हुआ था।"उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ सामान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से विचार कर आंदोलन के आगे के रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ 28 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे। इसके पहले 20 से 26 दिसंबर तक गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में जनवरी या फरवरी में पटना में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के नेता भी भाग लेंगे।उन्होंने कहा, "नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है। कालाधन वापस नहीं आया। नोटबंदी के बाद गरीब, किसान परेशान हैं। प्रधानमंत्री ने परेशानियां खत्म करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था, 40 दिन तो निकल गए हैं।"प्रधानमंत्री पर देश के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजद नेता ने कहा कि यह नोटबंदी नहीं, बल्कि फर्जीबंदी है।बैठक में अर्थशास्त्री मोहन गुरुस्वामी ने नोटबंदी से नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी सहित पार्टी के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे।--आईएएनएस
|
|
Comments: