रियो डी जनेरियो, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब पालमेरास ने अगले दो सत्रों के लिए इडुआडरे बापटिस्टा को कोच नियुक्त किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बापटिस्टा पिछले महीने इस्तीफा देने वाले एलेक्सी स्टीवल का स्थान लेंगे।
क्लब की वेबसाइट ने शुक्रवार को नए कोच के हवाले से लिखा है, "मैं इस मुकाम पर क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हूं।"उन्होंने कहा, "मैं उस कोच का स्थान लेने जा रहा हूं जिसने शानदार काम किया है। मेरा काम उनके काम को आगे बढ़ाना होगा।"बापटिस्टा इससे पहले स्पोर्ट रेसिफे, फ्लूमिनेंस और पोंटे प्रेटा जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल क्लबों के कोच रह चुके हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: