आइजोल, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मिजोरम की सरकार ने क्रिसमस से कुछ दिन पहले ईसाई बहुल राज्य में शांतिपूर्ण महौल में क्रिसमस तथा नए साल का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए एक विद्रोही संगठन के साथ संघर्ष विराम समझौता किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मिजोरम सरकार ने मणिपुर के उग्रवादी संगठन हमार पीपुल्स कन्वेंशन-डेमोक्रेटिक (एचपीसी-डी) की स्वायत्तशासी परिषद की मांग के समाधान के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है।
मिजोरम सरकार तथा एचपीसी-डी के बीच तीसरे दौर की वार्ता शुक्रवार को आइजोल में हुई, जिसमें उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने तीन एके47 राइफल, एक इंसास राइफल, चार प्वाइंट 9 एमएम की पिस्टल, विभिन्न हथियारों के 17 मैग्जीन तथा 74 चक्र कारतूस जमा कराए। ये हथियार व विस्फोटक मिजोरम पुलिस से छीने गए थे।एचपीसी-डी के कार्यकारी अध्यक्ष एल.टी.हमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल तथा मणिपुर व मिजोरम में संगठन के नेताओं ने अतिरिक्त सचिव (गृह विभाग) लालबियाकजामा की अध्यक्षता में सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।लालबियाकजामा ने कहा, "उग्रवादी संगठन के साथ हमने एक अस्थायी संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि राज्य के लोक क्रिसमस तथा नए साल का त्योहर शांतिपूर्ण माहौल में मना सकें। तीसरे दौर की वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।" उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने अगले साल फरवरी के मध्य में चौथे दौर की वार्ता शुरू करने को लेकर सहमति जताई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: