विटोरिया (स्पेन), 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| डेवर्सन सिल्वा के बेहतरीन गोल की बदौलत अलावेस ने स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट के 12वें दौर के मुकाबले में बेतिस को 1-0 से हरा दिया। यह अलावेस की तीन महीनों में घर में पहली जीत है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शुक्रवार को मेंडिजोरोजा मैदान पर मिली इस जीत के बाद अलावेस के 16 मैचों में 21 अंक हो गए हैं। बेतिस 18 अंकों के साथ 14वें स्थान पर है।मेजबान टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की लेकिन उनकी आक्रामकता उन्हें गोल नहीं दिला सकी। 23वें मिनट में उनके पास मौका था लेकिन विक्टर कारमारासा का शॉट गोलपोस्ट में नहीं गया।39वें मिनट में डेवर्सन का शॉट भी चूक गया और अलावेस को बढ़त नहीं मिली।दूसरे हाफ में मैच के 47वें मिनट में मेहमान टीम को गोल करने का मौका मिला लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और रुबेन कास्त्रो के शॉट को अलावेस के कीपर फर्नाडो पाचेको ने रोक लिया।लेकिन आखिरकार 58वें मिनट में डेवर्सन ने अपनी टीम के लिए गोल कर उसे बढ़त दिला दी। इस बढ़त को अलावेस ने अंत तक कायम रखा और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।--आईएएनएस
|
|
Comments: