लखनऊ, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश को नकदी संकट दूर करने के लिए शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 5,000 करोड़ रुपये मिले। रिजर्व बैंक ने कार्गो विमान से ये नकद उत्तर प्रदेश भेजे। केंद्र सरकार के आठ नवंबर के नोटबंदी के फैसले के बाद से देशभर में नकदी का संकट पैदा हो गया है। प्रदेश में भी लोगों में नकदी संकट को लेकर भारी नाराजगी है।
नकदी लेकर कार्गो विमान यहां चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यहां से नकदी को सड़क मार्ग के जरिये आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचाया गया।नकदी इसलिए लखनऊ पहुंचाया गया, ताकि बैंकों व एटीएम में 500 और 2000 रुपये के नोटों का वितरण हो सके। नकद का रिजर्व बैंक के लखनऊ व कानपुर स्थित कार्यालयों में समान बंटवारा होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: