लॉस एंजेलिस, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायिका बेयोंसे नोल्स ने अपने प्रोडक्शन बैनर 'पार्कवुड एंटरटेनमेंट' के तहत काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया।
वेबसाइट 'एसशोबिजडॉट कॉम' के अनुसार बेयोंसे ने गुरुवार रात को लॉस एंजेलिस के विलशायर ईबेल थियेटर में पार्टी आयोजित की।अपनी एल्बम 'लेमनेड' की स्क्रिीनिंग के बाद बेयोंसे ने अपने नवीनतम एल्बम में से अपने पसंदीदा गीत पर प्रस्तुति भी दी।अपना एकल गीत 'ऑल नाइट' गाती हुईं बेयोंसे बेहद आकर्षक नजर आ रही थीं।गायिका ने इस दौरान सभी को अपनी एल्बम में पहने अपने खास परिधान भी दिखाए।प्रस्तुति के बाद बेयोंसे ने सभी को अपनी छठे स्टूडियो एल्बम के निर्माण में मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया।--आईएएनएस
|
|
Comments: