सियोल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संकेत दिए हैं कि वह अपने देश दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद के चुनावी दौड़ में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र में बान का कार्यकाल दिसंबर के अंत तक है।
'बीबीसी' के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में बान ने कहा कि कुछ समय आराम करने के बाद वह दक्षिण कोरिया लौट जाएंगे और इस बात पर विचार करेंगे कि वह कैसे अपने देश की सेवा कर सकते हैं।हालांकि, दो महीनों भीतर दक्षिण कोरिया में चुनाव होने वाला है। राजनीतिक घोटाले के आरोप में वतर्मान राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव संसद से पारित हो चुका है। पार्क पर अपनी सहयोगी विश्वासपात्र चोई सून-सिल को उनके (पार्क) राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर धन वसूली करने में मदद करने का आरोप है।इस हफ्ते बड़े जनसमूह द्वारा पार्क के इस्तीफे की मांग या संवैधानिक अदालत द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से फौरन हटाए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है।वहीं पार्क के वकील ली जूंग-हान ने कहा कि अदालक को राष्ट्रपति की शक्तियां बहाल करनी चाहिए, क्योंकि अपर्याप्त सबूत के आधार पर उन्हें हटाने का कोई औचित्य नहीं बनता।अभियोजन पक्ष का कहना है कि भ्रष्टाचार में पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राष्ट्रपति ने हालांकि इसका खंडन किया है। उन्होंेने जेल में बंद अपनी सहयोगी पर ज्यादा भरोसा करने के लिए माफी मांगी है।चोई पर आपराधिक मुकदमे की कार्रवाई 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: