वियना, 17 दिसंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ग्रीस के रक्षा मंत्री पानोस कामेनोस ने कहा कि सीरियाई शरणार्थियों को सुरक्षित इलाकों में वापस अपने देश भेजा सकता है। ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी। कामेनोस ने ऑस्ट्रियाई समकक्ष हैंस डोस्कोजिल के साथ वार्ता के बाद मीडिया से यह बात कही।
कामेनोस ने कहा, "हम इस बात पर सहमत हैं कि सीरियाई शरणार्थियों को सीरिया के भातर वापस सुरक्षित इलाकों में भेजे जाने के लिए समाधान तलाश करने चाहिए, उदाहरण के तौर पर सीरिया का दक्षिणी भाग, जो अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की निगरानी में है।"दोनोंे मंत्रियों ने यूरोप के बाहर नए सिरे से शरणार्थी पंजीकरण केंद्रों की स्थापना किए जाने को जरूरी बताया।--आईएएनएस
|
|
Comments: