मनीला, 17 दिसंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) और चीनी तट रक्षक (सीसीजी) कुछ समुद्री मुद्दों पर सहयोग और आपसी विश्वास को मजबूत करने पर रजामंद हो गए हैं। मनीला में दोनों पक्षों की ओर से संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
पीसीजी और सीसीजी ने मनीला में गुरुवार और शुक्रवार को पहली बैठक का आयोजन किया। दोनों पक्षों ने प्रारंभिक सहयोग मंच के रूप में संयुक्त तट रक्षत समिति (जेसीजीसी) की स्थापना पर चर्चा की।बयान के मुताबिक, एक बार जेसीजीसी की स्थापना हो जाने पर यह समानता और आम सहमति व मैत्रीपूर्ण सहयोग के आधार पर दोनों देशों के तट रक्षक बलों के आपसी विश्वास को मजबूत बनाने, आत्मविश्वास को गहरा करने, संचार व विनिमय तेज करने का प्रमुख स्थल बन जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: