मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| वर्तमान में 'फोर्स 2' की सफलता से उत्साहित अभिनेता फ्रेडी दारूवाला का कहना है कि बाइक की सवारी उन्हें आजादी महसूस कराती है और उनके लिए यह ध्यान केंद्रित करने का एक तरीका है।
अक्षय कुमार अभिनीत 'बेबी' में नजर आ चुके फ्रेडी अपनी नई बाइक से उत्तर में सड़क यात्रा पर जाना चाहते हैं।फ्रेडी ने एक बयान में कहा, "बाइक की सवारी मुझे आजादी महसूस कराती है। यह मेरे लिए एक तरह से ध्यान केंद्रित करने का तरीका है। जब मैं बाइक चलाता हूं तो मेरे विचार अन्य चीजों पर हावी नहीं होते। मैं इसका आनंद लेता हूं।"'कमांडो 2' की शूटिंग पूरी कर चुके अभिनेता ने एक नई बाइक खरीदी है।फ्रेडी को 1982 की रेट्रो मोटरसाइकिल पर गर्व है। वह 20 दिसंबर को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। वह अपने दोस्तों के साथ पहाड़ियों में नए साल का जश्न मना सकते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: