कोलकाता, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तरी कोलकाता में शनिवार को रेडीमेड पोशाक बनाने वाली एक फैक्टरी जलकर राख हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तरी कोलकाता अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडन सड़क पर सुबह 6.45 के आसपास टी-शर्ट बनाने की फैक्टरी में आग लग गई।
अधिकारी ने बताआ, "दमकम विभाग की 11 गाड़ियों को आग पर नियंत्रण पाने में लगभग तीन घंटे का समय लगा।"एक अन्य घटना शुक्रवार रात की है, जो उत्तर-पूर्वी किनारे में सेक्टर 5 साल्ट लेक में शहर के आईटी हब में 10 मंजिला कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल में हुई।बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले की आग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, "आईटी सोल्यूशन कंपनी में रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने धुंआ निकलते देखा।"इमारत की मंजिल को तुरंत खाली कराया गया और आग पर नियंत्रण पाने के लिए दो गाड़ियां भेजी गईं।अधिकारी ने कहा, "अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें कोई भी घायल नहीं है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: