कोच्चि, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी की ओर से एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) कप-2016 का फाइनल खेलने के बाद हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण में अपनी टीम केरला ब्लास्टर्स से स्थानीय खिलाड़ी सी. के. विनीत का जुड़ना केरल के लिए वरदान साबित हुआ। विनीत ने केरल के लिए आईएसएल-3 में अपने पहले ही मैच में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह मैच कोच्चि में ही आठ नवंबर को खेला गया था।
विनीत ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और आईएसएल-3 में अब तक अपनी टीम के लिए कुल पांच गोल दाग चुके हैं। अब उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और उनकी टीम के समर्थकों को ट्रॉफी की आस है। विनीत भी यही मानते हैं और उनका कहना है कि वह इस ट्रॉफी को किसी और को नहीं ले जाने देंगे।विनीत की टीम केरल रविवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन एटलेटिको दे कोलकाता के खिलाफ लीग के तीसरे सीजन का फाइनल खेलने उतरेगी। कोलकाता और केरल दूसरी बार आईएसएल के फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन केरल के हाथों अब तक खिताब नहीं आया है। कोलकाता की टीम 2014 में यह खिताब जीत चुकी है और फाइनल में उसने केरल को ही 1-0 से हराया था।आईएसल के तीसरे सीजन के फाइनल की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आईएएनएस ने विनीत से जब पूछा कि आपने लीग की शुरुआत धमाके के साथ की और अब इसका अंत धमाके से करने के लिए क्या तैयारी है तो विनीत ने कहा, "हमारी तैयारी पूरी है और हमने ठान लिया है कि हम इस ट्रॉफी को अपने यहां ही रखेंगे, कहीं और नहीं जाने देंगे।"टीम के गोलकीपर संदीप नंदी की तरह विनीत भी मानते हैं कि केरल के समर्थकों ने हर स्थिति में उनका बखूबी साथ दिया है और वे ट्रॉफी के हकदार हैं। टीम का हर सदस्य और यहां तक की कोच स्टीव कोपेल भी यही मानते हैं।विनीत ने कहा, "समर्थकों से मिल रहे अपार प्यार को लेकर हमारी सोच एक जैसी है। उन्होंने अब तक हमें जितना प्यार दिया है, हम उसे लौटना चाहते हैं। यह उनका प्यार है कि हम यहां तक पहुंचे हैं और साथ-साथ खिताब की खुशी मनाना चाहते हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: