चेन्नई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा कि एस. एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' उनके अब तक के करियर की अप्रत्याशित फिल्म है। तमन्ना ने आईएएनएस से कहा, "जब मैं अपने करियर की सबसे निचले चरण में थी, तो यह प्रस्ताव मेरे पास आया। फिल्मों की असफलताओं के बाद 'बाहुबली : द बिगनिंग' का हिस्सा बनना सपना पूरा होने जैसा था और यह मेरे करियर की अप्रत्याशित फिल्म है।"
'बाहुबली' के पहले भाग में उन्होंने विद्रोही अवंतिका की भूमिका निभाई। वहीं उन्होंने बताया कि इसके दूसरे सीक्वल में वह बेहतर भूमिका में हैं।उन्होंने कहा, "यह बेहतरीन भूमिका है। अभी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी बाकी है, जो दिसंबर में पूरी होगी।"उन्होंने कहा, "अगर 'बाहुबली' में मेरा मरना जरूरी होगा तो मैं जरूर मरूंगी।"वर्ष 2016 में एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दे चुकीं तमन्ना 'क्वीन' के तमिल रीमेक में कंगना रनौत वाली भूमिका निभाने को तैयार हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: