लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| डीजे खालिद खुशबूदार इत्र का इस्तेमाल नहीं करते हैं और ताजा महक के लिए पामर कंपनी का कोकोआ बटर लोशन लगाते हैं।
मशहूर गाने 'फॉर फ्री' के रैपर ने वेबसाइट 'एली डॉट कॉम' से बात करते हुए अपनी सुंदरता के राज को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैं इत्र का इस्तेमाल नहीं करता। मैं सिर्फ कोकोआ बटर इस्तेमाल करता हूं।"उन्होंने कहा कि वह अधिकांश नैचुरल (प्राकृतिक) सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं।रैपर के मुताबिक, "शैम्पू, साबुन और कंडीशनर को छोड़कर मुझे सब कुछ नैचुरल चाहिए और फिर मैं कोकोआ बटर लोशन लगाता हूं।"डीजे खालिद ने बताया कि हफ्ते में कम से कम तीन बार वह अपने बाल कटाते हैं, लेकिन अगर उन्हें सार्वजनिक रूप से नजर आना हो तो वह इससे ज्यादा बार भी बाल कटा लेते हैं।खालिद का वास्तविक नाम खालिद मोहम्मद खालिद है। वह हफ्ते में एक बार मैनीक्योर और पैडीक्योर भी कराते हैं।खालिद की प्रेमिका ने जब ने उनके बच्चे को जन्म दिया है, तब से रैपर का वजन बढ़ गया है। अब वह अपना वजन कम करना चाहते हैं। वह 20 पाउंड वजन कम करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते में 10 पाउंड वजन कम कर सकते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: