नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले जा रहे ऊषा ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ चैम्पिनशिप के मैच प्ले राउंड के सेमीफाइनल में भारत की दीक्षा डागर ने जगह बना ली है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। दीक्षा ने शुक्रवार को व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी अपना शानदार खेल जारी रखा और अंतिम चार में जगह बनाई।
शुक्रवार को सुबह उन्हें अपना दूसरा राउंड और दोपहर में क्वार्टर फाइनल राउंड खेलना पड़ा। उन्होंने इन दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने पहले मुकाबले में सिंगापुर की अमांडा तान को 4-2 से मात दी। यह मुकाबला 14वें होल तक ही चला।इसके बाद दीक्षा ने दूसरा मुकाबला भी आसानी से जीता। 13 होल तक चले इस मुकाबले में उन्होंने हमवतन गौरी कारहाडे को 6-5 से मात दी।स्ट्रोक प्ले की विजेता और शीर्ष वरीय खिलाड़ी मलेशियी की नूर दुरियह दामियान ने दूसरे राउंड में प्राणवी को 4-2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में कालिस्टा चेन को 2-1 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।सेमीफाइनल में दीक्षा का सामना चीनी ताइपे की साई वेई चिया से होगा। वहीं नूर सेमीफाइनल में मारिया दुने से भिड़ेंगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: