कोच्ची, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| इयान ह्यूम को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन का खिताब अगर जीतना है तो उन्हें अपने अतीत को भूलना पड़ेगा। ह्यूम आईएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले भी वह एक बार फाइनल जीतने के करीब पहुंचे थे। लीग के पहले सत्र में केरला ब्लास्टर्स की जर्सी पहने फाइनल में वह अपनी मौजूदा टीम एटलेटिको दे कोलकाता के खिलाफ उतरे थे। लेकिन जीत तब उनको नसीब नहीं हुई थी।
दो साल बाद एक बार फिर वह उसी मोड़ पर खड़े हैं लेकिन टीमें बदल गईं हैं। केरल के लोग भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं जितना कोलकाता के।इस सीजन में कुल 23 गोल दाग चुके ह्यूम कहते हैं, "मैं काफी सौभाग्यशाली हूं। पहले सीजन में ब्लास्टर्स के लिए खेलने के बाद मैं दो सीजन से कोलकाता के साथ हूं। मैं भारत के दो सर्वश्रेष्ठ क्लबों के लिए खेल रहा हूं। मैं इस समय काफी खुश हूं। हमने इस सीजन में कई लोगों को गलत साबित किया है। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हम इसके हकदार हैं।"कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडिय में रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में ह्यूम उस टीम के खिलाफ उतरेंगे जिसके खिलाफ उन्होंने अभी तक गोल नहीं किया है।उन्होंने कहा, "हम फाइनल की भविष्वाणी नहीं कर सकते। यह इस पर निर्भर है कि उस दिन कौन बेहतर खेलता है। दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। हमें देखना होगा कि कौनसी टीम जीतती है।"मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में कोलकाता के कोच जोस मोलिनो ने ह्यूम से शुरूआत नहीं की थी। वह पिछले दो सीजनों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। 2014 में केरल और 2015 में कोलकाता के लिए उन्होंने यह कारनामा किया है।दूसरे हाफ में गति पकड़ने की ह्यूम की काबिलियत से कोलकाता की टीम काफी प्रभावित है। वह दूसरे हाफ के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचा कर रखते हैं। पिछले सीजन में पहले सात मैचों में उन्होंने सिर्फ तीन गोल किए थे लेकिन अगले नौ मैचों में उन्होंने आठ गोल दागे थे। इस सीजन में भी उन्होंने इसी तरह से शुरूआत की थी। उन्होंने इस सीजन में पहले सात मैचों में दो गोल दागे और अगले नौ मैचों में पांच गोल किए।छह नॉकआउट मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने नॉकआउट मैचों में चार गोल किए हैं। उन्होंने जब भी गोल किए हैं उनकी टीम कभी नहीं हारी है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: