सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अभी इनकी संख्या के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के बाद एंबुलेंसों को घटनास्थल पर भेजा गया।तुर्की की समाचार एजेंसी दोगान का कहना है कि जैसे ही बस एक कार से पास से गुजरी, उसमें विस्फोट हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार विस्फोटकों से भरी हुई थी।स्थानीय अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने विस्फोट के बाद कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम ने विस्फोट की खबर मिलते ही अपना दौरा रद्द कर दिया। वह एक सुरक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: